उत्तराखंड बोर्ड रिझल्ट (UBSE) UK Board Result 2025 : 12वीं की टॉपर अनुष्का शिक्षक की बेटी, 10 वीं में किसान के बेटे ने मारी बाजी
UBSE Result, UK Board 10th and 12Th Result, ubse.uk.gov.in, uaresult.nic.in

उत्तराखंड बोर्ड रिझल्ट 2025 (UK Board Result 2025 )जारी हो चुका है, और छात्र रिजल्ट बोर्ड के अधिकारीक वेबसाईट पर देख सकते है । उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाईट ubse.uk.gov.in के UK Board Result Direct Link पर चेक किया जा सता है
उत्तराखंड ऑफ स्कूल एज्युकेशन (UBSE) ने कक्षा दसवी और बारावी के परिणाम एक साथ जारी कीए है। इस साल जो भी छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिझल्ट बोर्ड की अधिकारी वेबसाईट ubse.uk.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। छात्रों को रिझल्ट जान्छ करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्मदिन की आवश्यकता होगी ।
इस साल UK Board Result 2025 एक वजह से काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार परीक्षा परिणाम न की उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारी वेबसाईट पर ही बल्की स्कूल की वेबसाईट पर भी जारी कीए जायेंगे और ऐसा पहिली बार होगा जब छात्र ऑफिशियल वेबसाईट के अलावा स्कूल की वेबसाईट पर भी रिझल्ट देखेंगे।
इस साल उत्तराखंड बोर्ड दसवी और बारावी की परीक्षा मे दोनो कक्षाओ मे कुल मिलाकर 2,23,403 विद्यार्थ्यांनी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 1,13,690 छात्र कक्षा दसवी और 1,09,713 कक्षा बारावी के हैं।

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
UK Board Result 2025 उत्तराखंड बोर्ड दसवी बारावी के परिणाम जाहीर हो चुके हैं। छात्र दिए गए लिंक पर जाकर दिए गए चरण के अनुसार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Uttarakhand Board Result 2025 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- https://ubse.uk.gov.in/
- https://uaresults.nic.in/
- उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां जिस भी कक्षा (हाई स्कूल या इंटरमीडिएट) का रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जहां से उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।
जिन छात्रों ने इस साल उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा दसवी और बारावी की परीक्षा दी हैं, वे बोर्ड की अधिकारीक वेबसाईट पर अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या जैसी जानकारी के सहायता से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार UK Board Result 2025 जानी हो रहे से पहिले उत्तराखंड बोर्ड रिझल्ट वेबसाईट डाऊन हो गई है, लेकिन इसमे छात्रों को घबराने की आवश्यकता नही है, यहा दिये गए लिंक की मदत से आप दसवी और बारावी का रिजल्ट देख सकते है ।

बिना इंटरनेट कैसे देखे उत्तराखंड बोर्ड रिझल्ट 2025
- मोबाईल अपने एसएमएस विकल्प खोले।
- इस प्रारूप मे एक संदेश लिखे- UT10रोल नंबर
- इस संदेश को 5676750 पर भेजे
- सभी विवरणों कीजाँच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।
UK Board 10th 12th Result 2025 : रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डा. मुकुल सती ने बताया कि वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड बारावी में कितने छात्र पास है-
12वीं में पास हुए 83.23 प्रतिशत विद्यार्थी
इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 109713 विद्यार्थियों में से 83.23 प्रतिशत रहा उत्तराखंड बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट।
उत्तराखंड के 12 वीं टॉपर लिस्ट
- अनुष्का राणा, 493 अंक, 98.60%
- केशव भट्ट और कोमल कुमारी, दोनों के 498 अंक, 97.80%
- आयुष सिंह रावत,484 अंक, 96.80%
इंटरमीडिएट में राज्य में प्रथम स्थान पर आई अनुष्का राणा शिक्षक की बेटी हैं। अनुष्का के पिता राजकीय इंटर कालेज बड़ासी में भौतिक विज्ञान के शिक्षक हैं।
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं में कितने छात्र पास है-
हाईस्कूल में दो छात्रों ने किया टॉप
हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है।
10वीं के टॉपर्स
- कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर 496/500 (99.20%)
- जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल 496/500 (99.20%)
- कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल 495/500 (99.00%)
- प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 494/500 (98.80%)
- दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी 494/500 (98.80%)
- दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर 494/500 (98.80%)
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के दसवीं के छात्र कमल सिंह चौहान ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। 500 पूर्णांक में वह 496 अंक लेकर प्रदेश के टॉपर हैं। उनके पिता हरीश सिंह किसान तथा माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं।
इंटरमीडिएट में इस बार देहरादून के छात्रों का जलवारहा हैं. पहला, दूसरा व तीसरा स्थान देहरादून के छात्र छात्राओं के नामरहा हैं।