Government Launch New Aadhaar App: क्या है नया आधार ऐप ? कैसे और कहा होगा इसका इस्तेमाल ? जानिए सबकुछ ।
Government Launch New Aadhaar App:
नया आधार ऐप लॉन्च हो गया है, सरकार ने इस नए आधार एप को लॉन्च करके कई काम आसान कर दिए हैं। जिसमें फेस आईडी से वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है. आइए जानते हैं, इस ऐप का इस्तेमाल कैसे और कहा करें.जानिये इस New Aadhaar App का इस्तेमाल कैसे और कहा करना है.
New Aadhaar App face id authentication:
आधार ऐप को और भी सुरक्षित और आसान बनाने के लिए इसमें चेहरे की पहचान करना (फेस आईडी) और QR वेरिफिकेशन फीचर जोड़ा गया है। केंद्र ने मंगलवार को एक नया आधार ऐप लॉन्च किया जो यूजर्स को अपने आधार संबंधी जानकारी को डिजिटल रूप से पहचान कर और जानकारी को बाटने की सुविधाप्रदान करता है। अब आपको अपने साथ फिजिकल कार्ड या इसकी फोटोकॉपी साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं है।
इस ऐप का अनावरण केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय राजधानी में किया. इस मौके पर उन्होंने डिजिटल इनोवेशन के महत्व पर जोर डालते हुए कहा कि ऐप को आधार वेरिफिकेशन को आसान, तेज और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मैसेज में कहा – “नया आधार ऐप, मोबाइल ऐप के जरिए फेस आईडी वेरिफिकेशन. कोई फिजिकल कार्ड नहीं, कोई फोटोकॉपी नहीं।” उन्होंने कहा कि ऐप यूजर्स को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा शेयर करने का अधिकार देता है और ऐसा वो हमेशा उनकी सहमति से करता है।
आधार एप होगा अब UPI की तरह आसान
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आधार वेरिफिकेशन अब UPI पेमेंट जितना आसान हो गया है. सरकार ने नए आधार ऐप को लॉन्च करके लोगों की एक बड़ी समस्या को हल कर दिया है। अब आपको होटलों, हवाईअड्डों, सिम लेते समय या किसी भी जगह पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। मंगलवार को लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने इस ऐप को लॉन्च किया। दरअसर इस ऐप की मदद से कोई भी यूजर डिजीटल तरीके से अपनी पहचान को वेरिफाई करवा पाएगा। अभी तक अपनी पहचान को वेरिफाई करवाने के लिए कई जगह आधार कार्ज की फोटोकॉपी को जमा करवाना पड़ता था।
इस ऐप को मजबूत गोपनीयता सुरक्षा के साथ डिजाइन किया गया है. हालांकि फिलहाल ये अभी बीटा फेज में है। ये ऐप सुनिश्चित करता है कि आधार डिटेल को न तो नकली बनाया जा सकता है, न ही एडिट या दुरुपयोग किया जा सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
1. सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘mAadhaar’ ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे ओपन करें और अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) से लॉगिन करें.
3. लॉगिन करने के बाद, आपको ऐप में कई विकल्प मिलेंगे जैसे आधार अपडेट, आधार डाउनलोड, आधार वेरिफिकेशन आदि.
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&pcampaignid=web_share
कहां-कहां चलेगा:
1. सरकारी सेवाएं: इस ऐप के जरिए आप सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे पैन कार्ड के लिए आवेदन, पासपोर्ट के लिए आवेदन, गैस सब्सिडी आदि.
2. बैंकिंग सेवाएं: बैंक में खाता खोलने, लोन के लिए आवेदन करने और अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
3. डिजिटल पहचान: कई निजी कंपनियां भी आधार को पहचान के रूप में स्वीकार करती हैं, जैसे मोबाइल सिम खरीदने के लिए।
- अन्तर्देशीय हवाई अड्डे: आप देश के अंदर किसी भी हवाई अड्डों पर अपनी पहचान हेतु इसका उपेपग कर सकते हैं।
कहां नहीं चलेगा:
1. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर: यह ऐप केवल भारत में ही मान्य है। विदेशों में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
2. कुछ निजी सेवाएं: कुछ निजी सेवाएं और कंपनियां अभी भी आधार को पहचान के रूप में स्वीकार नहीं करती हैं।
नए आधार ऐप के फायदे:
1. आसान और सुरक्षित: इस ऐप के जरिए आप अपने आधार से जुड़ी सेवाओं का आसानी से और सुरक्षित तरीके से लाभ उठा सकते हैं।
2. समय की बचत: अब आपको आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
3.जानकारी अपडेट रखना: इस ऐप के जरिए आप अपने आधार की जानकारी को अपडेट रख सकते हैं।
4. फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं: अब आपको फिजिकल कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं है. आपके इस ऐप के जरिए ही वेरिफिकेशन हो जाएगा।
तो अगर आपने अभी तक नई आधार ऐप डाउनलोड नहीं की है, तो आज ही इसे डाउनलोड करें और अपने आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठाएं।